उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में इन दिनों ट्विटर पर राजनीति छिड़ी हुई है. इसकी शुरुआत यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने की. उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में सपा का खाता भी नहीं खुलेगा. इसका पलटवार करते हुए अखिलेश यादव ने कई ट्वीट कर दिए. वहीं इस ट्विटर जंग में बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) भी कूद पड़ीं.
केशव प्रसाद मौर्य ने किया था ट्वीट
दरअसल, शनिवार को केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करते हुए कहा, सत्ता के लिए बेचैन अखिलेश यादव की पार्टी सपा का लोकसभा चुनाव 2024 में खाता भी नहीं खुलेगा, यूपी और देश में मोदी लहर पहले से तेज!' डिप्टी सीएम के ट्वीट करने के बाद अखिलेश यादव ने सिलसिलेवार कऊ ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा.
अखिलेश यादव ने कसा तंज
अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य की एक हंसती हुई तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'आप इतना जो मुस्कुरा रहे हो… आपके मंत्रालय में बजट की कटौती हो गयी… आपके मंत्रालय के विभागों में पैसा नहीं पहुंचा… टेंडर न हो पाया… क्या ये सब राज छिपा रहे हो… आप इतना क्यों मुस्कुरा रहे हो?'
मायावती भी ट्विटर जंग में उतरीं
इसके बाद इस ट्विटर युद्ध में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती भी कूद पड़ीं. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, 'सपा यूपी में अपना जनाधार खोती जा रही है, जिसके लिए उसका अपना कृत्य ही मुख्य कारण है. परिवार, पार्टी व इनके गठबंधन में आपसी झगड़े, खींचतान तथा आपराधिक तत्वों से इनकी खुली सांठगांठ व जेल मिलान आदि की खबरें मीडिया में आमचर्चाओं में है तो फिर लोगों में निराशा क्यों न हो?'
मायावती ने सपा के साथ ही बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'साथ ही, सपा की भाजपा के साथ अन्दरुनी मिलीभगत किसी से छिपी नहीं है और यही खास वजह है कि सपा के मुख्य विपक्षी पार्टी होने पर बीजेपी सरकार को यहां वाकओवर मिला हुआ है व सरकार को अपनी मनमानी करने की छूट है. इससे आमजनता व खासकर मुस्लिम समाज का जीवन त्रस्त व उनमें काफी बेचैनी.'
बसपा को बताया लाउडस्पीकर दल
मायावती के ट्वीट के बाद अखिलेश यादव ने बसपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, '24 के चुनाव में अपने खिलाफ जनता के आक्रोश व जनहित में काम करनेवाले दलों की एकजुटता देखकर, भाजपा बौखला गई है. इसीलिए अपने लाउडस्पीकर दलों से अनाप-शनाप बातें कहलवा रही है…इन लाउडस्पीकरों का माइक कहीं और है. जनता को धोखा देनेवाली भाजपा और उसके नालबद्ध दलों को जनता सबक़ सिखाएगी.'